Description:
Each box contains a total of four stickers two rectangular and two circular. The rectangular stickers are to be placed on the front and rear windshields of the car, while the circular stickers can be affixed to the dashboard or any other appropriate location. In the unfortunate event of an accident, any person present at the scene such as an ambulance driver or police officer can scan the sticker to instantly inform your family and friends of the accident with photos/videos.
The system shows the live location of the QR owner, family, ambulance, trauma center, etc., on the same map, enabling all parties to connect. This ensures timely medical and other essential help, potentially saving the affected individual's life.
Scan:
• This sticker can be scanned using the Nek Insan app or any scanner app (like Paytm, GPay, etc.).
• On scanning the sticker, in case of an accident or wrong parking situation, the option to make a call is provided.
In case of an accident:
• When the call option is selected, the phone's back camera opens automatically, allowing the user to take photos or videos of the accident scene.
• Once the photo or video is captured, an alert with the media is automatically displayed on the car owner's and emergency contacts' phones even if their phones are locked along with a siren. A virtual number simultaneously connects the caller to the car owner and all emergency contacts. There's also an option for an encrypted live video call to view the accident scene.
• The photos/videos received by the car owner and their emergency contacts include the date, time, and location of the scan, along with a “Call Back” button, allowing them to contact the person who scanned the QR if needed.
• The car owner, emergency contacts, ambulance, and trauma center all go live on the same map, allowing quick coordination and timely help, potentially saving the affected individual's life.
• Once the scanner ends the call, a pop-up with emergency helpline numbers (police, ambulance, fire, NHAI, etc.) appears on their screen for further assistance.
In case of wrong parking:
If your car is parked in a No Parking zone or blocking another vehicle, the sticker allows police or bystanders to notify you in time. In this case, only the car owner's contacts receive the siren alert and media. The rest of the flow remains the same as above.
IVR Call:
The sticker contains an emergency helpline number and an extension number unique to each sticker. In case of no internet or if the person has a basic keypad phone, they can still call the car owner and emergency contacts via this number.
Features:
• QR sticker can be scanned using the Nek Insan app or any scanner.
• 100% data privacy.
• Ability to capture photos/videos.
• Masked calls to multiple contacts simultaneously.
• Location, date, and time details of the scan.
• Photos/videos displayed even when the phone is locked, along with a siren alert.
• Emergency helpline numbers for assistance.
• Call and scan log history.
• Live tracking of all parties on a single map.
• Encrypted video call option.
• One-to-one live tracking.
• Call-back facility.
• QR deactivation and number blocking.
• Earn money through refer-and-earn.
• SOS with live location and tracking.
To avail all the features, please get yourself and your family members to download Nek Insan mobile app.
MOST ASKED QUESTIONS
Q1: What is the "Nek Insan Car Safety QR Sticker" and how does it work?
Answer: It is a smart sticker with a QR code. In case of an accident, any person or police officer can scan the QR code using their smartphone. They can take photos or videos of the incident, Which are instantly sent to the vehicle owner and family members along with the live location. It ensures immediate help and can potentially save lives. It is also useful in wrong parking situations.
Q2: Where should this sticker be placed on the car?
Answer: The box contains four stickers:
Two rectangular stickers — to be placed on the front and rear windshields.
Two round stickers — to be placed on the dashboard or any suitable area inside the car.
Q3: Can I use this without a smartphone?
Answer: Yes, the sticker includes an emergency helpline number and a unique extension number. You can dial it from any basic keypad phone And connect with the vehicle owner or their emergency contacts.
Q4: Does this sticker protect my privacy?
Answer: Absolutely! This sticker fully protects your data privacy. None of your personal information is shared with anyone.
Q5: What are the benefits of scanning this sticker?
Answer: Instant emergency alerts
• Ability to share photos/videos
• Access to location, date, and time of the incident
• Direct access to emergency contact numbers
• Facility to inform the owner in case of wrong parking
Q6: Will the alert show if my phone is locked?
Answer: Yes, the photo/video and siren alert will appear automatically even on the locked screen.
Q7: Is a special app needed to scan this QR sticker?
Answer: No, you can use any QR scanner app like Paytm, Google Pay, or the "Nek Insan" app.
Q8: How does this sticker help in wrong parking situations?
Answer: If your car is parked in a No Parking zone or is blocking other vehicles, Anyone can scan the sticker to alert you immediately. A siren alert, photo/video, and location are sent instantly to the owner’s phone.
विवरण :
इसके एक बॉक्स में कुल चार स्टिकर होते हैं जिसमें दो आयताकार तथा दो गोल हैं। आयताकार स्टिकरों को कार के आगे व पीछे विंड स्कीन पर जबकि गोल स्टिकर को कार के डेशबोर्ड तथा अन्य उपयुक्त जगहों पर चिपकाया जाता है। दुर्भाग्यवश कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में दुर्घटना स्थल पर मौजूद कोई भी व्यक्ति / एम्बुलेंस चालक अथवा पुलिस द्वारा स्टिकर को स्कैन कर तत्काल ही फोटो / वीडियो सहित आपके परिजनों एवं मित्रों को एक साथ दुर्घटना की जानकारी दी जा सकती है। इसमें QR ऑनर, फेमिली, एम्बुलेंस व ट्रामा सेंटर आदि सभी की लोकेशन एक ही मैप पर लाइव हो जाती है और वे आपस में कनेक्ट हो जाते हैं जिससे समय पर पीडित को उचित चिकित्सीय तथा अन्य सर्वोत्तम सहायता प्राप्त होने से उसके जीवन की रक्षा संभव हो जाती है।
स्कैन :
• इस स्टिकर को नेक इंसान एप अथवा किसी भी स्कैनर (जैसे Paytm, GPay आदि) से स्कैन किया जा सकता है।
• स्टिकर को स्कैन करने पर दुर्घटना की स्थिति या गलत पार्किंग की स्थिति में कॉल करने की च्वाइस मिलती है।
दुर्घटना की स्थिति में :
• की च्वाइस पर क्लिक करते ही मोबाइल का बैंक केमरा खुल जाता है और आप घटना स्थल की फोटो अथवा वीडियो बना सकते हैं।
• फोटो अथवा वीडियो बनाते ही वाहन स्वामी और उसके परिजनों के मोबाइल पर एक अलर्ट साइरन के साथ फोटो अथवा वीडियो मोबाइल लॉक होने पर भी स्वतः डिस्प्ले हो जाता है और आपकी कॉल एक वर्चुअल नम्बर द्वारा वाहन स्वामी व उसके इमर्जेंसी सभी नम्बरों पर एक साथ कनेक्ट हो जाती है। इसमें दुर्घटना स्थल को लाइव देखने के लिये एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉल की सुविधा भी है।
• वाहन स्वामी व उसके इमर्जेंसी नम्बरों पर प्राप्त फोटो/वीडियो पर स्कैन का दिनांक व समय एवं लोकेशन के साथ-साथ एक कॉल बैंक का बटन भी प्राप्त होता है जिससे वो आवश्यकतानुसार स्कैन करने वाले व्यक्ति से सम्पर्क कर सकते हैं।
• वाहन स्वामी व उसके इमर्जेंसी कॉन्टेक्ट, एम्बुलेंस व ट्रामा सेंटर एक साथ एक ही मैप पर लाइव हो जाते हैं और वे आपस में कनेक्ट हो जाते हैं जिससे समय पर पीडित को उचित चिकित्सीय तथा अन्य सर्वोत्तम सहायता प्राप्त होने से उसके जीवन की रक्षा संभव हो जाती है।
• स्कैन करने वाले व्यक्ति की कॉल डिस्कनेक्ट होते ही उसकी मोबाइल स्कीन पर इमर्जेंसी हेल्पलाइन जैसे पुलिस, एम्बुलेंस, फायर, एनएचएआई का पॉपअप आ जाता है जिसको क्लिक कर आवश्यकतानुसार मदद ली जा सकती है।
गलत पार्किंग की स्थिति में:
यदि आपकी कार नो पार्किंग जोन में अथवा अन्य वाहनों के रास्ते में खडी है तब भी इस स्टिकर के माध्यम से पुलिस अथवा किसी व्यक्ति द्वारा समय पर सचेत / सूचित किया जा सकता है। इस स्थिति में साइरन अलर्ट एवं फोटो/वीडियो के साथ सिर्फ वाहन स्वामी के नम्बरों पर जाती है। शेष फ्लो ऊपर के अनुसार ही रहता है।
IVR कॉल :
स्टिकर में एक इमर्जेंसी हेल्पलाइन नम्बर व प्रत्येक स्टिकर का एक्सटेंशन नम्बर लिखा होता है। नेट न होने या स्मार्ट फोन न होने की स्थिति में किसी भी कीपेड वाले सामान्य फोन से भी इन नम्बरों पर डायल कर वाहन स्वामी व उसके इमर्जेंसी नम्बरों से एक साथ उसी प्रकार से कॉल की जा सकती है।
फीचर्स :
• नेक इंसान एप अथवा किसी भी स्कैनर से क्यूआर स्टिकर स्केन करने की सुविधा।
• शत प्रतिशत डेटा प्राइवेसी।
• फोटो/वीडियो बनाने की सुविधा।
• मल्टीपल नम्बरों पर एक साथ मास्किंग कॉल्स।
• स्कैन स्थल की लोकेशन, दिनांक तथा समय के साथ।
• मोबाइल स्कीन लॉक होने पर भी साइरन अलर्ट के साथ फोटो / वीडियो डिस्प्ले ।
• सहायता के लिये इमर्जेन्सी हेल्पलाईन नम्बर्स पर कॉल।
• कॉल एवं स्कैन लॉग हिस्ट्री।
• एक ही मैप पर सभी की लाइव लोकेशन एंव ट्रैकिंग।
• एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉल की सुविधा।
• वन टू वन लाइव ट्रैकिंग।
• कॉल बैंक फेसिलिटी।
• QR डीएक्टिव एवं नम्बर ब्लॉक की सुविधा।
• रेफर एंड अर्न द्वारा पैसा कमाने की सुविधा।
• SOS लाइव लोकेशन एवं ट्रेकिंग के साथ।
सभी फीचर्स का लाभ लेने के लिये कृपया आप स्वयं तथा अपने परिजनों को नेक इंसान मोबाइल एप डाउनलोड करायें।
MOST ASKED QUESTIONS
प्रश्न 1: "Nek Insan Car Safety QR Sticker" क्या है और यह कैसे काम करता है?
उत्तर: यह एक स्मार्ट स्टिकर है जिसमें QR कोड होता है। दुर्घटना या गलत पार्किंग की स्थिति में कोई भी व्यक्ति इसे स्कैन कर सकता है। स्कैन करते ही वह फोटो/वीडियो ले सकता है, जो सायरन अलर्ट और लाइव लोकेशन के साथ वाहन मालिक व उनके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स के मोबाइल पर भेज दी जाती है। कॉल वर्चुअल नंबर से कनेक्ट होती है, जिससे तुरंत मदद मिल सके।
प्रश्न 2: कार में इस स्टिकर का प्रयोग कहाँ करें?
उत्तर: इस बॉक्स में कुल चार स्टिकर होते हैं:
- दो रेक्टेंगुलर (आयताकार) स्टिकर — इन्हें कार की फ्रंट और रियर विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है।
- दो राउंड (गोल) स्टिकर — इन्हें डैशबोर्ड या किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर लगाया जाता है।
प्रश्न 3: क्या बिना स्मार्टफोन के भी इसका उपयोग किया जा सकता है?
उत्तर: हाँ, स्टिकर पर एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और एक एक्सटेंशन नंबर लिखा होता है। आप किसी भी कीपैड फोन से इन नंबरों पर डायल कर सकते हैं और वाहन मालिक या उनके इमरजेंसी संपर्क से जुड़ सकते हैं।
प्रश्न 4: क्या यह स्टिकर मेरी गोपनीयता को सुरक्षित रखता है?
उत्तर: बिलकुल! यह स्टिकर आपकी डेटा प्राइवेसी को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है। आपकी पर्सनल जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाती।
प्रश्न 5: इस स्टिकर को स्कैन करने के क्या फायदे हैं?
उत्तर: तत्काल आपातकालीन अलर्ट
• फोटो/वीडियो शेयर करने की सुविधा
• स्थान, दिनांक और समय की जानकारी
• आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों तक सीधी पहुंच
• गलत पार्किंग की सूचना वाहन मालिक तक भेजने की सुविधा
प्रश्न 6: क्या मोबाइल लॉक होने पर भी अलर्ट दिखेगा?
उत्तर: जी हाँ, फोटो/वीडियो और सायरन अलर्ट लॉक स्क्रीन पर भी स्वतः दिखाई देते हैं।
प्रश्न 7: क्या इसे स्कैन करने के लिए कोई विशेष ऐप चाहिए?
उत्तर: नहीं, आप इसे किसी भी सामान्य QR स्कैनर जैसे: Paytm, Google Pay, या "Nek Insan" ऐप से स्कैन कर सकते हैं।
प्रश्न 8: गलत पार्किंग की स्थिति में यह स्टिकर कैसे मदद करता है?
उत्तर: अगर आपकी कार नो पार्किंग जोन या किसी अन्य वाहन के रास्ते में खड़ी है, तो कोई भी व्यक्ति या पुलिस QR स्कैन कर आपको समय पर सूचित कर सकता है। इस स्कैन के साथ सायरन अलर्ट, फोटो/वीडियो और लोकेशन वाहन स्वामी को तुरंत मिल जाती है।